व्यापारी से मारपीट के विरोध में आलमपुर बाजार बंद

भिंड/ आलमपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद। पुलिस ने। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में की थी आनाकानी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को आलमपुर में गिर्राज इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी अंकित गुप्ता के साथ में किसी मामले को लेकर ग्राम के असामाजिक लोगो ने मारपीट कर दुकान में उत्पात मचाया। जिसकी शिकायत थाने जाकर व्यापरियो ने की। लेकिन पुलिस ने दुकान दारों की सुनने का वजह वहाँ से उनको चलता कर दिया था। इससे नाराज होकर विजय मंच के लोग धरने पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है आलमपुर पुलिस आताताइयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही कर रही है। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस आरोपियों को बचाना चाहती है।जब कि उन्होंने दुकान पर मारपीट के साथ लूट की है। व्यापारियों की मांग है मामल में लूट दर्ज की जाय। पुलिस के इस रवैया से नाराज होकर गुरुवार को आलमपुर व्यापारियों ने बाजार बंद रखा कर दिया है।