भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 8 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
September 21, 2020

महाराष्ट्र में रविवार रात एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से 8 लोगों के मौत हो गई। अभी भी मलबे में 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को बाहर निकाला। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
हादसा रविवार रात 3.40 बजे हुआ। बताया जाता है कि मुंबई में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग कमजोर हो चुकी थी। इसमें 21 परिवार रहते थे। एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार सुबह मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। थाने के म्युनिसिपल कमिश्नर के पीआरओ ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 1984 में बनी थी।