Now Reading
दबंगई को लेकर हुई फायरिंग में दो घायल, एक ग्वालियर रेफर

दबंगई को लेकर हुई फायरिंग में दो घायल, एक ग्वालियर रेफर

 

भिंड। उमरी थाना अंतर्गत ग्राम सेवड़ा में शनिवार की रात मोहल्ले में दबंगई को लेकर दो गुटों में फायरिंग हो गई। जिसमें 2 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10:00 बजे। 32 वर्षीय सत्येंद्र भदौरिया पुत्र शिव बहादुर सिंह, भदौरिया अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी सामने दुकान पर पहले से दारू पीकर उपद्रव मचा रहे। रोविन, सुनील पुत्र गढ़ मुन्ना सिंह भदौरिया निवासी सेवड़ा को दारू पीकर उपद्रव मचाने से मना करने पर उन्होंने फायरिंग और घर पर पथराव शुरू कर दिया। सत्येंद्र ने पुलिस को बताया बचते बचाते हुए हम अपने पिता को लेकर अपने मकान के अंदर बंद हो गए। तभी आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे चैनल से एक गोली हमारे पेट में लगी है। और आरोपी छत के रास्ते से घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करते रहे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोपी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
फरियादी पक्ष ने पुलिस को बताया कि गोलियां आरोपियों की तरफ से चली है। इसमें अंकित सिंह भदोरिया कैसे घायल हो गया, यह मुझे मालूम नहीं है। बरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

,,,,,हसरत अली।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top