कम्प्यूटर बाबा का ऐलान, भाजपा के खिलाफ उतरेगा संत समाज

कम्प्यूटर बाबा ने विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव होना है 22 सितंबर से संत समाज वहां पहुंचकर भाजपा का साथ्ज्ञ देने वाले नेताओं को हराने के लिए लिए अपील करेगा। भाजपा के खिलाफ कम्प्यूटर बाबार के नेतृत्व में संत समाज लोकतंत्र को बचाने के लिए मैदान में उतरेगा। यह अभियान मंदसौर से शुरू होगा और भिंड में खत्म होगा।
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले एक बार फिर कंप्यूटर बाबा सक्रिय हो गए हैं. 22 सितंबर से कंप्यूटर बाबा संतों के साथ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकालेंगे. ये यात्रा उपचुनाव वाली 25 सीटों तक पहुंचेगी. इन सीटों पर भजन गीतों के माध्यम से जनता से अपील की जाएगी कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को वोट ना दिया जाए. कंप्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम शिवराज ने लोकतंत्र की हत्या की है और खरीद-फरोख्त करते हुए चलती हुई कांग्रेस सरकार को गिराया है.