गंदगी देख नाली साफ करने लगे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कर्मचारी को अपने हाथों से पहनाए जूते

ग्वालियर। अपने सफाई प्रेम की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चा में है. ग्वालियर में बुधवार को प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साफ सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से नालियों की सफाई की. इतना ही नहीं उन्होंने बिना जूते के नाली साफ कर रहे सफाई कर्मी को वार्ड कर्मचारी को अपने हाथों से जूते पहनाए. ताकि सफाई कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा कम से कम हो.
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह मना रही है. इसी के तहत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सेवा सप्ताह के एक दिन पहले, ग्वालियर के 33 नंबर वार्ड के अंतर्गत आने वाले खल्लासी पुरा मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया. उन्होंने इस दौरान सफाई का महत्व बताते हुए लोगों को जागरूक किया और खुद भी नाली की सफाई की.
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वहां काम कर रहे सफाई कर्मी रामकिशन को बिना जूते के साफ सफाई करते देख तो वार्ड ऑफिसर को मौके पर ही सफाई कर्मियों के लिए आवंटित होने वाले जूते मंगाने को कहा. इसके बाद उन्होंने खुद ही रामकिशन को जूते पहनाए . बता दें कि इससे पहले भी ग्वालियर के संभागायुक्त कार्यालय पहुंचे थे. जब वे शौचालय गए तो वहां गंदगी देख हैरान रह गए. परिसर में बने शौचालय में दुर्गंध के कारण प्रवेश करना भी मुश्किल था. गंदगी देख तोमर ने शौचालय की सफाई में जुट गए. वहीं जब वे कमलनाथ सरकार में मंत्री थे तब भी कई बार अपने सार्वजनिक स्थानों पर साफ साफई करने को लेकर चर्चा में रहते थे.