पूर्व छात्र नेता Umar Khalid को UAPA के तहत किया गिरफ्तार
September 14, 2020

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली दंगों (Delhi Riots) की साजिश के मामले में JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद (Umar Khalid) को गिरफ्तार किया। Umar Khalid की गिरफ्तारी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत की गई है।
इस साल फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों (North-East Delhi Riots) में कथित भूमिका के चलते पुलिस ने रविवार रात जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया। स्पेशल सेल ने 11 घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद खालिद को गिरफ्तार किया। खालिद को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल खालिद से इस मामले में दो बार पहले भी पूछताछ कर चुकी है। खालिद से कई महीनों पहले इस बारे में पहली बार पूछताछ की गई थी, जबकि 2 सितंबर को उससे दूसरी बार पूछताछ की गई थी।