Now Reading
विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर विधानसभा में लगाया प्रश्न, केस दर्ज

विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर विधानसभा में लगाया प्रश्न, केस दर्ज

भोपाल। थाना अरेरा हिल्स ने दतिया जिले के सेवड़ा से कांग्रेस विधायक घनश्याम सिंह की शिकायत पर शनिवार देर रात एफआईआर दर्ज की। उनका कहना है कि किसी अज्ञात आरोपित ने उनके फर्जी हस्ताक्षर करके विधानसभा सत्र में प्रश्न लगाया है। जिसकी जानकारी लगने के बाद उन्होंने थाना और विधानसभा में शिकायत की। यह पूरा घटनाक्रम जुलाई 2019 के पहले का है। इस मामले में अभी आरोपित की पहचान नहीं हुई है।

एएसपी रजत सकलेचा ने बताया कि विधानसभा में जमीन पर अतिक्रमण संबंधित एक प्रश्न लगाया गया था। जिस पर विधानसभा के उपसचिव को विधायक घनश्याम सिंह के हस्ताक्षर को लेकर शंका हुई, जब विधानसभा उपसचिव ने धनश्याम सिंह से उस प्रश्न के बारे में जानकारी ली तो उनकी ओर से इंकार किया गया। बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने विधायक के हस्ताक्षर का नमूना लेकर जांच की तो उनके हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इस पर आपराधिक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की गई है। मामला जुलाई 2019 के पहले का है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top