किसान आत्महत्या मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- मौत के ऊपर राजनीति बहुत गलत बात है

भोपाल। किसान आत्महत्या मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है। कहा है कि मौत के ऊपर राजनीति बहुत गलत बात है। मौत किसी की भी हो बहुत दर्दनाक होती है। इस दौरान कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर सपना दिखाया, किसान को धोखा दिया है। राहुल गांधी का भाषण हम सबको याद है।
मै अब भी सक्रिय हूं, मेरे दौरे पार्टी के अनुसार होते हैं। कांग्रेस में नीति, नियत, नेता ठीक नहीं है, कांग्रेस डूबता जाहज है। गोविंद सिंह की यात्रा पर मंत्री ने तंज कसा है। कहा कि जब मंत्री थे तब माफी मांगी। आज प्रदेश की जानती है कि गोविंद सिंह क्यों यात्रा निकाल रहे हैं।
कोरोना वैश्विक महामारी है, सावधानी हटने से कोरोना का संक्रमण बढ़ा। सरकार अपनी तरफ से सभी काम कर रही है। माशिमं की क्लासेस निरस्त होने पर कहा कि हम अध्ययन कर जवाब जरूर देंगे।