Now Reading
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, बसपा का चुनाव लड़ना उनका निर्णय, हम अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेंगे

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, बसपा का चुनाव लड़ना उनका निर्णय, हम अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेंगे

शिवपुरी। नगर में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एवम प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत के साथ आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात की। कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव जीतेगी। उप चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ पोहरी सहित करैरा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए। तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का चुनाव लड़ना उनका अपना निर्णय है, लेकिन भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी। जब उनसे उनसे पूछा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कितनी सीटें जीतेगी तो तोमर ने कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को चुनाव जीतने से पहले इतनी जल्दी मंत्री क्यों बना दिया, इस सवाल पर वह सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। उनसे पूछा गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने से पहले अतिथि शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था लेकिन अब वे भाजपा में आने पर इन सब बातों से कन्नी काट रहे हैं। इस पर तोमर ने कहा कि इतिहास साक्षी है, कि भाजपा की सरकार पहले भी इन सब चीजों पर काम कर चुकी है, और वर्तमान में भी काम कर रही है। उन्होंने रोजगार को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से अलग अलग योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे रोजगार हासिल हो सकेगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top