हनिट्रेप,श्वेता के साथ नया वीडियो वायरल, जेलर केके कुलश्रेष्ठ का तबादला

हनीट्रैप की आरोपित श्वेता विजय जैन के साथ बातचीत कर चर्चा में आए जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ का दूसरा वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद देर शाम उनका तबादला कर दिया गया। चंपू अजमेरा के साथ मारपीट करने वाले चक्कर अधिकारी मनोज चौरसिया का भी तबादला किया गया है। शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हुआ। इसमें हनीट्रैप की आरोपित के साथ कुलश्रेष्ठ खड़े हैं, वहीं ढोलक बजाने वाला एक व्यक्ति भी है। कुलश्रेष्ठ वहां महिला बंदियों का नृत्य देख रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही इंदौर से भोपाल तक हड़कंप मच गया। इसके बाद आदेश जारी कर कुलश्रेष्ठ को भोपाल भेजा गया। वहीं ग्वालियर जेल से आलोक वाजपेई को इंदौर भेजा गया। पूर्व में विवादों में रहे मनोज चौरसिया को महू जेल से जिला जेल धार भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि कुलश्रेष्ठ का दो दिन पहले हनीट्रैप की आरोपिता के साथ फोटो वायरल हो गया था। इसमें कुलश्रेष्ठ श्वेता विजय जैन से बात कर रहे थे। इसके बाद भोपाल से डीआइजी संजय पांडे मामले की जांच करने आए थे। हालांकि वे कुलश्रेष्ठ को जांच में क्लीनचिट दे गए थे, लेकिन नया वीडियो वायरल होने के बाद तबादला करना पड़ा।
केंद्रीय जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि वीडियो वायरल जरूर हुआ है, लेकिन उस समय जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी थीं। उन्होंने ही यह आयोजन किया था, लेकिन जेल के महिला वार्ड में पुरुषों का आना प्रतिबंधित है। इसलिए मामले की जांच करवाएंगे।