Now Reading
मेहगांव टीडीएस स्कूल में मिला बम निकला नकली, जांच में जुटी पुलिस

मेहगांव टीडीएस स्कूल में मिला बम निकला नकली, जांच में जुटी पुलिस

भिंड। जिले के मेहगांव से एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया. यहां के एक प्राइवेट टीडीएस स्कूल में एक नकली बम मिला, जिसके चलते प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इस बम के साथ एक चिठ्ठी भी मिली है, जिसमें 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि SDOP राजेश राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं ग्वालियर से बम डिफ्यूज दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. हालांकि जांच किए जाने के बाद बम नकली निकला.जिस स्थान पर यह नकली बम रखा है, वहां का CCTV बंद है. वहीं पत्र द्वारा सात स्कूलों में हैंड मेड बम लगाने की धमकी मिली है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top