आक्सीजन जांच के लिए घर घर जाएंगे आम आदमी पार्टी के नेता

ग्वालियर। उपचुनावों के चलते जहंा राजनीतिक सरगर्मियंा बढ गईं है और विभिन्न राजनीतिक दल लोगों तक अपनी पहंुच बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश में आॅक्सीजन जंाच अभियान चलाया जाएगा जिसमें ग्वालियर-चंबल जोन के सभी 200 स्थानों पर कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों की जंाच कर आॅक्सीजन का स्तर पता लगाएंगे जिससे कि कोरोना संकटकाल के समय होने वाली मौतों को कम किया जा सके और लोगों का मानसिक दवाब भी कम हो। इस जंाच में आॅक्सीजन के स्तर का पता चलता है और अगर स्तर कम है तो उक्त व्यकित को समय पर इलाज के लिए सरकार से मंाग की जाएगी। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही। प्रेस वार्ता के साथ ही यहंा पार्टी का सदस्यता अभियान भी आयोजित किया गया जहंा पार्टी पदाधिकारियों के समय अंचलभर से आई कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। साथ ही बैठक में संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई।