जेल में मिलाई करने आये लोगो की कार धू-धू कर जल गई

स्टार्ट करते वक्त कार में लगी आग। जलकर हुई खाक। बाल बाल बचे कार सवार! वो जेल में किसी से मिलने आये थे।
भिंड! गुरुवार दोपहर ज़िला जेल के सामने बड़ी कार में उस वक्त आग लग गयी जब चालक कार स्टार्ट कर रहा था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कार सवार कुछ समझ पाते, उससे पहले ही धधक कर जल उठी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड वाहन ने आग को काबू किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 1:30 पर यू0पी0 14 0083 सेंट्रो कार में सवार होकर 4 लोग ज़िला जेल में किसी से मिलाई करने के लिए आए थे। उन लोगों ने कार को जेल बाउंड्री के पास खड़ी कर, जेल के अंदर गए कुछ सामान अंदर दिया मिलने के बाद कार में सवार होकर गाड़ी बैककर निकलने वाले थे तभी गाड़ी स्टार्ट करते वक्त उसमें आग लग गई। आनन-फानन में कार सवारों ने शीशे तोड़े खिड़की खोल कर बाहर निकले ही पाये इतनी देर में कार धधक ऊटी। स्थानीय लोगों के फोन पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग को काबू किया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। कार में एलपीजी सिलेंडर लगा हुआ है। इस कारण से भी आग लगने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्ट-हसरत अली।