प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में रही नाकाम- डॉ. भारद्वाज

भिण्ड । प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से युवा पीढ़ी की विरोधी नजर आ रही है, युवा पढ़ लिखकर एक अच्छा जीवन यापन करने के सपने देख रहा है लेकिन उसके सपने भाजपा की प्रदेश सरकार की गलत युवा विरोधी नीतियों के चलते चकनाचूर होते नजर आ रहे है। ये आरोप जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने मीडिया में जारी विज्ञप्ति में लगाए। श्री भारद्वाज ने भाजपा की प्रदेश सरकार पिछले15 वर्षों से काबिज है, पुनः धनबल पर जनमत को लूटकर काबिज हो गई है , लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त हैं। विशेष तौर पर पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग,राजस्व विभाग, जिसके कारण प्रदेश मे विकास योजनाएं बाधित हो रही हैं, लेकिन सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करने में विफल रही है। लेकिन शिवराज सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार की ही तरह दो करोड़ नोकरी देने का वादा कर करोड़ो नोकरी नोटबन्दी, और जीएसटी भेंट चढ़ाने वाली सरकार के पद चिन्हों पर चल रही है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रदेश की जनता से रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन जब जनता ने झूंठे वादों को नकारा तो कमलनाथ सरकार के रोजगार सृजन करने वाले क्रिया कलापों से युवाओं को एक उम्मीद की किरण जाग उठी, लेकिन युवा विरोधी भाजपा के नेताओ से देखा नहीं गया और उन्होंने लोकप्रिय होती कमलनाथ सरकार को विधायकों की खरीद फरोख्त कर जनमत को लूटकर युवाओं को बेरोजगारी की भट्टी में झौंकने का कार्य किया। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में जनता और प्रदेश का लाखों युवा इसका जवाब अपने मताधिकार का प्रयोग कर देगा।
कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा बेरोजगार डिप्लोमा और डिग्रियां लेकर बेरोजगारी के मारे सड़कों पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं कर रही है। हम युवाओं की डिग्रियां व्यर्थ नहीं जाने देंगे ,आंदोलन के माध्यम से सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।