कटोरा ताल में तर्पण पर रोक से लोगों में आक्रोश
September 2, 2020

ग्वालियर। कटोरा ताल स्थित छोटे ताल में बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने कई सालों से चल रही पितरों को तर्पण देने के लिए की जा रही व्यवस्था नहीं कराई। कोरोना के चलते प्रशासन ने यहां तर्पण की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है। बुधवार सुबह जब लोग यहां पहुंचे तो ताल में पानी नहीं था इससे उन्हें निराशा हाथ लगी। लोगों ने कहा कि जब अनलॉक में सभी चीजें खोल दी गई है तो फिर कई वर्षों से चली आ रही यह व्यवस्था क्यों नहीं की गई। जब नेताओं की रैलियां हो रही हैं और रेस्टोरेंट खुल गए तो फिर यहां नियमों के अनुसार लोगों को बारी-बारी से तर्पण कराने की प्रक्रिया की जानी चाहिए