जेईई मेंस परीक्षा शुरू, कोरोना वायरस की वजह से विशेष इंतजाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज से संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (JEE Mains) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा शुरू हो गई है। कोरोना वायरस काल और विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच होने जा रही परीक्षा के लिए NTA ने शारीरिक दूरी बनाए रखने से लेकर हर तरह के दिशानिर्देशों को अमल में लाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। 6 सितंबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए देश भर के 8.58 लाख परिक्षार्थियों ने पंजीयन कराया है। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हॉल में टच फ्री एंट्री रहेगी।
इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या को 570 से बढ़ाकर 660 किया गया है। कोरोना के खतरे के मद्देनजर सीटिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है और दो परीक्षार्थियों के बीच एक सीट खाली छोड़ी जाएगी। दोनों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रहेगी। परीक्षा में शिफ्टों की संख्या को 8 से बढ़ाकर 12 किया गया है और हर शिफ्ट में 85 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए दो शिफ्ट (सुबह 9 से 12 और दोपहर में 3 से 6 बजे) तय की गई है। परीक्षार्थियों को सुबह डेढ़ घंटे पहले से प्रवेश मिलना शुरू हो गया। यदि किसी छात्र का तापमान 99.4 डिग्री से अधिक हुआ तो उसे आइसोलेशन रूम में ही परीक्षा देना होगी। स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड बार कोड से चेक होंगे।