ग्वालियर थाने के सामने बदमाशों ने की फायरिंग, दो आरक्षकों की बाल-बाल बची जान
September 1, 2020

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के हजीरा थाना में बीती देर रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस वारदात में दो आरक्षकों की जान बाल-बाल बची।
बताया जा रहा है कि कार सवार 6 बदमाश थाने पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। थाने में मौजूद आरक्षक कुछ समझ पाते बदमाश फायरिंग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अवैध 2 शराब कारोबारियों को पकड़कर थाने पर लाई थी। जिसके बाद देर रात यह वारदात हुई। फिलहाल पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।