मन की बात पर सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, कांग्रेस के पेट में क्यों उठा दर्द

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लोग नापसंद कर रहे हैं. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने 68वीं बार आकाशवाणी के माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया है. राजनीति के क्षेत्र में काम करने वाले लोग राजनीति का मोह एक बार भी नहीं छोड़ पाते हैं.
तोमर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात के 68वें एपिसोड को देखें. जिसमें पीएम ने राजनीति के लाभ और पार्टी के बारे में बिल्कुल भी चर्चा नहीं की है और 68 भाषण में कोई भी राजनेता बिना राजनीति के बोले, इस पर गर्व किया जाना चाहिए, दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के पास ऐसा कुछ है नहीं. इसलिए कांग्रेस के पेट दर्द होता रहता है.