भोपाल में बिल्डिंग का छज्जा गिरने से कई गाड़ियां दबी
भोपाल के फतेहगढ़ स्थित नगर निगम के सामने बिल्डिंग का छज्जा अचानक नीचे आ गिरा। जिससे वहां पार्किंग स्थल पर खड़ी कई गाड़ियां दब गई। घटना के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो जाता।
बैतूल फोरलेन पर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 गम्भीर
बैतूल में रविवार रात में बैतूल-नागपुर फोरलेन पर हुए एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बडोरा निवासी 3 युवक रात 11 से 12 बजे के बीच बैतूल बाजार से बैतूल की ओर फोरलेन से बाइक से आ रहे थे। वंश ढाबे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बडोरा निवासी लक्की सोनी और यश अमरुते की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे नागपुर रेफर किया गया है।
दमोह के सकतपुर गांव के पास मिला युवक का शव
दमोह के बटियागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सकतपुर के पास मड़िया मार्ग पर रविवार की रात युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने अच्छेलाल पिता परमू अहिरवाल 45 वर्ष के रूप में उसकी शिनाख्त की है। प्रारंभिरक जांच में मामला हत्या का लग, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। युवक के गले पर वार के निशान है।