पकड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट, हर महीने करोड़ों रुपए भेजते थे चीन

इंदौर । डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) ने इंदौर में अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शहर में तीन स्थानों पर छापा मारा। आशंका है कि भुगतान के अवैध तरीके से हर माह इंदौर व आसपास से तकरीबन 100 करोड़ रुपये चीन भेजे जा रहे थे।
इसमें चीन और हांगकांग से वस्तुएं आयात करने वाले इन हवाला एजेंटों की मदद ली जा रही थी। डीआरआइ की मुख्य टीम ने पहले एमजी रोड के मॉल के सामने एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में छापा मारा। साथ ही पीपल्याहाना और कुछ अन्य क्षेत्रों में जांच के लिए पहुंची। प्रारंभिक तौर पर कुछ हवाला एजेंटों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। डीआरआइ ने हवाला ऑपरेटरों के ठिकाने से करीब एक करोड़ रुपये नकद के साथ कुछ विदेशी मुद्रा भी बरामद की है।
अवैध रूप से विदेशी मुद्रा के विनिमय के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। डीआरआइ के कार्रवाई की पुष्टि की है। यहां से लिंक मिलने पर इंदौर के साथ रायपुर में भी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि हवाला से जुड़ी फर्मों और ऑपरेटरों के नाम अभी नहीं बताए हैं। पूछताछ और जांच की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी थी। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार इंदौर में कई कारोबारी सीधे चीन और अन्य देशों से माल आयात कर रहे हैं।