चाय वाले ने Mahesh Manjrekar से मांगी 35 करोड़ की फिरौती, धरा गया

अभिनेता और फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) से 35 करोड़ रुपए फिरौती मांगने वाले चाय विक्रेता को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मुताबिक, आरोपित मिलिंद बी. तुलसांकर ठाणे के दिवा कस्बे का निवासी है। जांच के अनुसार, तुलसांकर ने Mahesh Manjrekar को 23 से 25 अगस्त के बीच फोन कर धमकी दी। उसने खुद को जेल में बंद माफिया सरगना अबू सलेम का सहयोगी बताया। फिरौती के रूप में 35 करोड़ रुपए हवाला के जरिये देने को कहा और विफल रहने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
Mahesh Manjrekar ने दादर पुलिस से संपर्क किया और मुंबई पुलिस की फिरौती विरोधी शाखा ने मामले के अपने हाथों में ले लिया। तीन टीमों ने ठाणे और रत्नागिरी में जांच शुरू की। तकनीक का इस्तेमाल कर तुलसांकर को रत्नागिरी में खेड कस्बे से गिरफ्तार कर लिया और उसे मुंबई लाया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो सितंबर तक पुलिस हिरासत में सौंपा गया है।