Now Reading
खेतो में उतरे हेलिकॉप्टर्स, गाँव वाले दहशत में आये

खेतो में उतरे हेलिकॉप्टर्स, गाँव वाले दहशत में आये

आसमान में एकदम चार हेलिकॉप्टर्स को मंडराए देखते ही खेतो में काम कर रहे लोगों में पहले तो कौतूहल हुआ फिर धीरे धीरे वे नीचे की तरफ आने लगे तो लोगो मे भय व्याप्त होने लगा । फिर उनमें से कमांडो उतरते देखे तो लोग परेशान होने लगे 

यह बाकया है भिंड जिला मुख्यालय से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देहात थाना क्षेत्र के चरथर एवं बाराकला गांव के बीच अचानक से चार हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ते हुए ग्रामीणों को दिखाई दिए। चारों हेलीकॉप्टर खेतों के बिल्कुल नजदीक आ गए और उनमें से एक एक कर जवान कूदने लगे। हेलीकॉप्टर से जवानों को कूदता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने इन हेलीकॉप्टर के वीडियो भी बना लिए। प्रभारी पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह हेलीकॉप्टर पैराट्रूपर्स की प्रेक्टिस पर भिंड आए थे।

शुक्रवार की सुबह भिंड जिला मुख्यालय से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चरथर एवं बाराकला गांव के बीच खेतों पर मंडराते हुए 4 हेलीकॉप्टर ग्रामीणों को दिखाई दिए। जैसे ही ग्रामीणों ने एक साथ चार हेलीकॉप्टर बेहद नीचे देखे तो वह इनके वीडियो बनाने लगे। देखते ही देखते हेलीकॉप्टर खेतों के बेहद नजदीक आ गए और उनमें से वर्दीधारी लोग खेतों में कूदने लगे। अचानक से वर्दीधारी लोगों को खेतों में कूदता देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया, कि आखिर यह कौन लोग हैं जो एकाएक हेलीकॉप्टर से कूदने लगे। लेकिन कुछ ही देर में यह जवान वापस रस्सियों के सहारे हेलीकॉप्टर में चढ़ गए और इसके बाद हेलीकॉप्टर वहां से वापस निकल गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने वीडियो बनाते हुए देखा कि हेलीकॉप्टर पर भारत का तिरंगा छपा हुआ है। लेकिन पहली बार इतने नजदीक आए हेलीकॉप्टर देखकर वह दहशत में रहे। बाद में जब प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन से इसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो उनका कहना था यह हेलीकॉप्टर पैराट्रूपर्स की प्रैक्टिस पर आए हुए थे। पहले इनको 27 अगस्त को आना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह आज पहुंचे और प्रैक्टिस के बाद वापस चले गए।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top