Now Reading
नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

नीट-जेईई परीक्षा के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

नई दिल्ली : मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट एवं जेईई की परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार से संबंधित दफ्तरों के बाहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देंगे.

उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से आज ‘स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी’ हैशटैग से सोशल मीडिया में अभियान चलाया जा रहा है.

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के बीच इन परीक्षाओं का आयोजन कराने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है और इससे बच्चों की सेहत को खतरा पैदा होगा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि इन परीक्षाओं के आयोजन से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है.

कांग्रेस ने सितंबर महीने में JEE और NEET की परीक्षा कराने को लेकर शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जब देश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, तब 25 लाख बच्चों को परीक्षा में बैठने के लिए मज़बूर किया जा रहा. 25 लाख बच्चों के माता-पिता आज चिंतित हैं, किसी भी बच्चे को संक्रमण हुआ तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? सरकार की तैयारियां वैसी ही है जैसे नोटबंदी में थी.

सितंबर महीने में NEET और JEE की परीक्षा कराने को लेकर अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

एनएसयूआई की भूख हड़ताल को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मैं भूख हड़ताल कर रहे एनएसयूआई के लोगों के साथ हूं. एनएसयूआई छात्रों के अधिकारों के साथ खड़ा है. छात्रों के लिए आवाज उठा रहा है.

बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी में NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने और छह महीनों के लिए सेमेस्टर फीस को माफ करने की मांग को लेकर NSUI भूख हड़ताल कर रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top