Now Reading
नरोत्तम ने कहा कांग्रेस नेता ग्वालियर गए थे और सदस्यता का कहकर कुछ और किया

नरोत्तम ने कहा कांग्रेस नेता ग्वालियर गए थे और सदस्यता का कहकर कुछ और किया

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. ग्वालियर में कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता अभियान समेत अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरा है. जिसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस पॉलिटिकल पर्यटन करने के लिए गई थी.

आगे बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस की टीम के लोग ग्वालियर गए थे और सदस्यता का कहकर कुछ और किया. गृहमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कहते थे कि कमलनाथ की आंधी चल रही है, लेकिन ये कैसी आंधी जिसमें खुद कांग्रेस ही उड़ गई.

कांग्रेस की बैठक और बिकाऊ विधायकों वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये सिर्फ बैठकें और ट्वीट ही कर सकते हैं.राजस्थान में उनके विधायकों ने बगावत कर दी तो लोकतंत्र ही हत्या की बात कहने लगे और जब वहीं विधायक वापस आ गए तो इसे क्या कहेंगे, लोकतंत्र का पुनर्जन्म.

भू-माफिओं के खिलाफ कार्रवाई

कांग्रेस के दावे पर जिसमें कहा गया था कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज कर रही है. इस सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई भू-माफियों के खिलाफ है. अगर कोई झठा मामला दर्ज किया गया है तो कांग्रेस मीडिया के सामने रखे.

बिजली अनियमताओं को लेकर कांग्रेस के दावे को किया खारिज

वहीं बिजली कनेक्शन काटने के मामले पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का जमाना था, जब लालटेन युग आ गया था. अब वे इस बात को कह रहे हैं. जबकि प्रदेश सरकार ने संबल योजना चलाई और गरीबों को राहत दी. कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है, लिहाजा अब वे ट्वीटर और पेपर ही कुछ कर सकते हैं.

नीट और जेईई परीक्षाएं जरूरी

नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर उन्होंने कहा कि ये देश परीक्षाएं देश के लिए जरूरी होतीं हैं. इन्हें पास करने वाले छात्र आगे चलकर देश सेवा से जुड़ते हैं. लिहाजा इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए.

यूरिया की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

वहीं यूरिया की कालाबाजारी को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. शिकायत मिलने पर थानों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top