Now Reading
भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 75760 नए केस, 1023 मौतें

भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 75760 नए केस, 1023 मौतें

देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं. वहीं, 1023 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ भारत में कुल कोरोना मामले का आंकड़ा 33 लाख पार कर गया है. यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है और 7.25 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

इधर, जिन राज्यों में मामले कम हुए थे उनमें भी तेजी आई है. पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना का कहर टूटा है. एहतियातन की गई जांच में पंजाब के कुल 23 विधायक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित विधायकों में कांग्रेस के 13, अकाली दल के 6, आम आदमी पार्टी के 3 और एक निर्दलीय शामिल हैं.

वहीं, दिल्ली में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. बुधवार को राजधानी में 1693 नए मरीज सामने आए, जो बीते डेढ़ महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 जुलाई को एक दिन में 1781 मामले दर्ज हुए थे. इसी के साथ राजधानी में रिकवरी रेट भी 90 फीसदी से नीचे आ गई है. बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी माना कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि हालात काबू में हैं, और टेस्टिंग दोगुनी कर दी जाएगी.

गुरुवार को जारी कोरोना के आंकड़े
> पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 75,760 नए केस
> पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,023
> भारत में कोरोना के कुल मामले- 33,10,235
> ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 25,23,772
> कुल एक्टिव केस- 7,25,991
> कुल मौतें- 60,472

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top