मौरछठ पर महिलाओं ने गौरी में मौर सिराये और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था*
August 25, 2020

*गौरी सरोवर पर उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़।*
*सोशल डिस्टेंस और मास्क व्यवस्था की उड़ी धज्जियां।*
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गौरी सरोवर पर नवविवाहितों के मौर सिराने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संभावना थी कि इस वर्ष कोरोना काल में भी बहुत विवाह हुए थे इसलिए भीड़ उमड़ने की संभावनाएं भी थी। पर जिला प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया केवल वोरेश्वर के लिए एक आदेश जारी करके इतिश्री कर ली। गौरी सरोवर पर महिलाओं ने लोक गीत गाते हुए मौर का पूजन करके विसर्जित किया । इस करोना काल ना तो प्रशासन ने और न ही आम जनता की ओर से भारी भीड़ में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। न ही किसी ने भी मास्क लगा रखा है। ऐसे में प्रशासन की ओर से भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी ना ही पुलिस मुस्तैद नजर आई।