यूथ congress के धरने में शामिल हुए दिग्विजय, रानी की प्रतिमा पर किए पुष्प अर्पित

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के बावजूद भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का विरोध कर रही कंाग्रेस पार्टी की यूथ विंग द्वारा आज रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर धरना देकर विरोध प्रकट किया गया। यहंा गंाधी वादी तरीके से माधवराव सिंधिया सहित कंाग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर लेकर धरना स्थल पर बैठे यूथ कंाग्रेस के नेताओं की हौसला अफजाई करने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण भी पहंुचे और यूथ कंाग्रेस के नेताओं को उनके द्वारा गंाधीवादी तरीके से किए जा रहे धरना प्रदर्शन के लिए शाबाशी भी दी। इस दौरान कंाग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, अशोक सिंह, यूथ कंाग्रेस अध्यक्ष हैवरन सिंह कंषाना, मितेन्द्र दर्शन सिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा सहित तमाम नेतागण और कार्यकर्ता मौजूद थे।