सदस्यता अभियान में सिंधिया ने कहा- कमलनाथ सरकार में दो मुख्यमंत्री हुआ करते थे

सीएम की मौजूदगी में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
ग्वालियर।
ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शनिवार से फूलबाग मैदान से शुरू हो गया। इस दौरान मंच पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे इन सभी की मौजूदगी में सिंधिया समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी की सदस्यता लेने यहंा पहंुचे. ये विधानसभा उपचुनाव से पहले अब तक का सबसे बड़ा सदस्यता अभियान माना जा रहा है.
बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहली बार कांग्रेस ग्वालियर चंबल अंचल में 27 सीटें दिलवाई लेकिन जनता ने मुख्यमंत्री का चेहरा एक भी बार नहीं देखा. सिंधिया ने कहा सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. कमलनाथ जी मोदी जी से आगे थे. मोदी ने जनता की भलाई के लिए लॉकडाउन कराया था लेकिन कमलनाथ ने 15 महीने पहले बल्लभ भवन में जनता के लिए लॉक डाउन करा दिया था. कमलनाथ सरकार में दो मुख्यमंत्री हुआ करते थे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ….एक आगे से, एक पीछे से सरकार चला रहे थे।
प्रभात झा का बयान
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मंच पर होंगे, लेकिन भगवान और भाग्य का खेल है. सिंधिया अब भाजपा में आए हैं तो उनका भी पूरा सम्मान और स्वागत है।