पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर
August 21, 2020

नई दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. अब भी वो जीवनरक्षक प्रणाली पर यानी वेंटिलेंटर सपोर्ट पर हैं. ये जानकारी सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ अस्पताल ने दी है. 84 साल के मुखर्जी को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी.
सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने अपने ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत कोई बदलाव नहीं दिखा है. उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया है. वह अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं और विशेषज्ञों का एक दल उनका इलाज कर रहा है’.