सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन से पूर्व शहर में लगे टाईगर अभी जिंदा है के पोस्टर

ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ग्वालियर में तीन दिन तक विभिन्न आयोजनों में शिरकत करेंगे और यहंा कंाग्रेस नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे उनके इस कार्यक्रम को सिंधिया के शक्तिप्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है और सिंधिया समर्थकों द्वारा शहर के कई इलाके में टाईगर अभी जिंदा के पोस्टर लगा दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है. बीजेपी के दिग्गज ग्वालियर- चंबल अंचल से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. कल ग्वालियर में बीजेपी तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह के जरिए अपनी पहली सियासी चाल चलने जा रही है. उज्जैन और इंदौर का दौरा करने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस आयोजन में पूरे दमखम के साथ शिरकत करेंगे. जिसके लिए सिंधिया समर्थकों ने पूरे शहर को उनके स्वागत बैनरों से पाट दिया है। टाईगर अभी जिंदा है के स्लोगन के साथ यह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं और इसे सिंधिया के शक्तिप्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।