घंटे भर की झमाझम में मुख्य मार्गों में भर गया पानी
August 20, 2020

भिण्ड। सुबह नौ बजे से दस बजे के बीच एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। राज टॉकीज मार्ग, बजरिया, किला रोड, सदर बाजार,बताशा बाजार, हाउसिंग कॉलोनी, वाटर वर्क्स, कुमरहौआ रोड पर पानी भर जाने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। पूरे शहर में सीवर लाइन और पानी की लाइन की खुदाई की वजह से पहले से ही हालात बहुत खराब है। इंदिरा गांधी से सुभाष चौराहे तक पूरा मुख्य मार्ग उबर खाबड़ पड़ा हुआ है, जिस पर बारिश में पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालक रपट कर गिर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा समय पर रिपेयरिंग ना होने से हालात बहुत खराब हो गए हैं।