स्वच्छता सर्वेक्षण: चौथी बार इंदौर बना नंबर वन, सीएम शिवराज ने जताई खुशी

भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीत लिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के पांचवें संस्करण के परिणाम की घोषिण की. इंदौर के चौथी बार नंबर वन आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण बताया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है. Swachh Survekshan- 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं को बधाई. इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार’.
सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं. शुभेच्छाओं के लिए आभार’. बता दें कि, इंदौर को चौथी सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान मिला है. इंदौर ने देश के 4241 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है.