द्रुपद की स्वर लहरियों के साथ मनाया गया महाराजा मानसिंह जन्मोत्सव

कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्मोत्सव मनाया
ग्वालियर, प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए महाराजा मानसिंह कला संगीत एवं सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन एवं सचिव राजीव सिंह भदोरिया ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 19 अगस्त 2020 प्रातः 8:00 बजे महाराजा मानसिंह चौक पर जन्मोत्सव का आयोजन किया गया इस वर्ष कोरोनावायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन ने हाइड्रोलिक क्रेन द्वारा महाराजा मानसिंह की प्रतिमा पर पांच नदियों के जल से मूर्ति का जलाभिषेक किया और पुष्पमाला चंदन अक्षत एवं वैदिक मंत्रोचार द्वारा पूजन किया गया। तत्पश्चात शहर के मशहूर ध्रुपद गायक श्री अजीत सुखदाने द्वारा द्रुपद प्रस्तुति ऑनलाइन दी गई। तथा शहर के गणमान्य एवं जागरूक महानुभावों ने घर से ही महाराजा मानसिंह के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति ने इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती रिशु राजावत के संयोजन में ऑनलाइन किया क्या जिसमें चित्रकला प्रदर्शनी, नृत्य कला, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिनकी घोषणा एवं पुरस्कार वितरण ऑनलाइन किया जाएगा
जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर ग्वालियर के सांसद माननीय विवेक नारायण शेजवलकर मुख्य रूप से उपस्थित हुए और उन्होंने महाराजा मानसिंह के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री सुरेंद्र सिंह तोमर एवं अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन ने सांसद जी से आग्रह किया कि महाराजा मानसिंह की विरासत को संरक्षित रखने हेतु प्रतिमा के समीप एक संग्रहालय बनाया जाए ताकि कला संगीत के प्रेमी उनसे प्रेरणा ग्रहण कर कला की विरासत को सुरक्षित कर सकें उन्होंने उन्होंने निवेदन को स्वीकार कर विचार विमर्श के पश्चात मूर्त रूप देने का आश्वासन दिया
जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समिति द्वारा पुलिस प्रशासन के जांबाज सिपाहियों को कोरोना योद्धा सम्मान भी दिया गया जिन्होंने दिन रात पूर्णा महामारी में अपना योगदान दिया
जन्म उत्सव में पधारे सर्व श्री सुरेंद्र सिंह तोमर, सत्येंद्र सिंह भदोरिया, रामकुमार सिकरवार, श्याम सिंह तोमर, राजीव सिंह भदोरिया, आशा सिंह, उर्मिला तोमर, मीना चौहान, दीप्ति राजावत, मिथिलेश बघेल, अरविंद तोमर, सत्येंद्र सिंह तोमर, वेद प्रकाश सिंह तोमर, कमल सिंह सिकरवार, पीतम सिंह, जय सिंह सेंगर