Now Reading
अचल सिंह दांगी ने रानी झांसी को बचाने खुद की जान दे दी थी

अचल सिंह दांगी ने रानी झांसी को बचाने खुद की जान दे दी थी

जन सहयोग से विकसित किया जाएगा-
*1857 के अमर शहीद अचलसिंह दांगी का समाधि स्थल*
शहीद स्मृति संस्थान ने किया अचलसिंह के बंशजो का सम्मान
*भांडेर*/सन् 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का साथ अंचल की जिन हुतात्मायों ने देकर स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपनी मूक आहुति दी थी, उनमें ग्राम भर्रोली के अमर बलिदानी अचलसिंह दांगी भी थे, उन्होंने न केवल अंग्रेज सेना को रोके रख कर रानी लक्ष्मीबाई को सुरक्षित निकाला था अपितु स्वयं के प्राणों की कुर्वानी भी दी थी- उपरोक्त विचार वरिष्ठ साहित्यकार रवीन्द्र सत्यार्थी ने शहीद अचलसिंह दांगी स्मृति संस्थान द्वारा ग्राम भर्रोली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए व्यक्त किए।श्री सत्यार्थी ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज शहीद का समाधि स्थल उपेक्षित होकर जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा कि भांडेर अंचल के समाजसेवियों व साहित्यकारों ने यह संकल्प लिया है कि उक्त समाधि स्थल को विकसित किया जाएगा व शहीद अचल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। स्मरणीय है झांसी से कालपी कूच करते समय रानी लक्ष्मीबाई अंचल के ग्राम भर्रोली में पानी पीने के लिए रुकीं थीं, पीछे से आरही अंग्रेज सेना ने उन्हें घेरने का प्रयास किया था,तत्समय भर्रोली के तत्कालीन जमींदार अचलसिंह दांगी ने अपने चंद साथियों के साथ वीरता का परिचय देते हुए न केवल अंग्रेजी सेना को रोके रख कर रानी लक्ष्मीबाई को सुरक्षित भांडेर के लिए निकाला वल्कि अंग्रेजों से जूझते हुए स्वयं वीर गति को प्राप्त हुए।
श्रद्वांजलि सभा की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अधिकारी शहजाद उद्दीन सिद्दीकी ने की। इस अवसर पर शहीद अचलसिंह के बंशजों श्रीमती कमला बाई, हरिसिंह दांगी व विष्णु दांगी को संस्थान के पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्थान के रवीन्द्र सत्यार्थी, नारायण वर्मा, शहजाद उद्दीन सिद्दीकी, राजेंद्र नामदेव व सतीश गुप्ता ने शहीद अचलसिंह दांगी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर गत चालीस सालों से समाधि की देखरेख कर रहीं रामदुलारी कुशवाहा का भी सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण वर्मा ने व आभार राजेंद्र नामदेव ने व्यक्त किया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top