मां अहिल्या की 225वीं पुण्यतिथि पर सिंधिया ने किया नमन
August 18, 2020

इंदौर में आज मां देवी अहिल्याबाई होलकर की 225वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर के राजवाड़ा पर स्थित मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा, अर्चना की। कोरोना की वजह से 100 वर्ष से निकाली जा रही पालकी यात्रा इस बार स्थगित कर दी गई है।
शाही सवारी के दौरान रामघाट पर गिरी रैलिंग, बाल-बाल बचे सिंधिया
उज्जैन। बाबा महाकाल की सोमवार को शाही सवारी के दौरान सीमेंट की रैलिंग गिर गई। इसी दौरान राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहीं से गुजर रहे थे।प्रारंभिक जानकारी के रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर यह घटना हुई। गनीमत थी कि रैलिंग दूसरी ओर गिरी। यदि यह सीधी तरफ गिरती तो सिंधिया इसकी चपेट में आ सकते थे।