Now Reading
तय समय पर होंगी NEET-JEE परीक्षा, SC ने खारिज की याचिका

तय समय पर होंगी NEET-JEE परीक्षा, SC ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली :  NEET और JEE परीक्षा रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है. कोरोना के मद्देनजर IIT-JEE और NEET परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. याचिका में कोरोना के मद्देनजर परीक्षा टालने की मांग की गई थी. JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET परीक्षा 13 सितंबर को होनी है.

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए ?   एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए ? याचिकाकर्ता के वकील ने स्वास्थ्य को खतरे का हवाला दिया. लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज की और कहा, सुनवाई की ज़रूरत नहीं समझते. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि परीक्षा करवाना ज़रूरी है.

याचिका में कही गई थी ये बात

11 छात्रों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET 13 सितंबर को करवाने की घोषणा की गई है. लेकिन अभी हालात सामान्य नहीं हैं. कोर्ट देश में कोरोना की स्थिति सुधरने तक परीक्षा का आयोजन न करने का आदेश दे.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top