Now Reading
रंगदारी को लेकर हुई हुई दो गुटों में फायरिंग,दोनो पक्षों से 3 लोग घायल

रंगदारी को लेकर हुई हुई दो गुटों में फायरिंग,दोनो पक्षों से 3 लोग घायल

भिंड! देहात थाना अंतर्गत रेखा नगर इलाके में आपसी रंदारी की रंजिश में हुई दो गुटों में हुई फायरिंग। तीन घायलों को हॉस्पीटल बहुचाय गया है ! नेताओं के दख़ल के बाद हुआ मामला दोनों तरफ से पंजीबद्ध। घटना रविवार सोमवार दरमियानी रात की बताई जा रही है।

पुलिस लाइन के समीप रात्रि लगभग आधी रात को मोहल्ले में दबंगई और रंगदारी को लेकर हुई आपसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बड़ा के शुरू हो गयी फायरिंग! जिसमें 3 लोग घायल हो गए। बड़े नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध।

फरियादी महेश कुमार उर्फ कृष्णा दीक्षित कृष्णा गोपाल दीक्षित उर्फ भूरे पुत्रगण कृष्ण नारायण दीक्षित निवासी वार्ड क्रमांक 25 रेखानगर ने पुलिस को बताया। कि रामहरि शर्मा, विजय शर्मा, अंकित, अजय उर्फ अन्ना, विनोद यादव सभी लोगो ने रात को दरवाजे पे आ कर बे कारण गाली गलौज कर करने लगे। तभी गाली गलौज करने से मना किया। और मैंने कहा कि आप के खिलाफ रिपोर्ट डाल देंगे। तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कृष्ण गोपाल दिक्षित, महेश कुमार दीक्षित, जबकि दूसरे पक्ष से अजय शर्मा घायल हो गए। इन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की।
देहात थाना पुलिस ने मौके से 315 बोर की दो रायफल व एक पिस्टल सहित दो लोगो को पकड़ा। साथ ही आल्टो कार भी बरामद की है जैसा कि घायलों ने बताया है।
,

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top