गुना के कलोरा गांव में डकैती, 20 किलो घी भी ले गए बदमाश
August 15, 2020

गुना। 14-15 अगस्त की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे एक दर्जन से अधिक हथियारों से लैस बदमाशों ने फतेहगढ़ थाना के कलोरा गांव में रामभरोसा धाकड़ के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर परिजनों को बंधक बनाया। इसके साथ ही नगदी व सोना-चांदी के जेवर आदि ले गए। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 5 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी, 50 हजार नगदी के अलावा 20 किलो घी और इंडक्शन कुकर चोरी जाना सामने आया है। इस दौरान बदमाशों द्वारा मारपीट नहीं की गई है। घटना की सूचना सुबह 6 बजे मिलते ही मौके पर एएसपी सहित पुलिस बल पहुंच गया है। मौका-मुआयना के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है।