देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाईकर्मी छुट्टी पर, नागरिक कर रहे सफाई

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज सफाईकर्मी अवकाश पर है। इसलिए शहर को साफ स्वच्छ रखने का जिम्मा नागरिकों ने उठाया है। दरअसल, शुक्रवार को देशभर में गोगा नवमी मनाई जा रही है। परंपरा के अनुसार हर साल Goga Navami पर गुरुवार रात को जुलूस निकलता है और अगले दिन सफाई कर्मी अवकाश पर रहते हैं। इस साल कोरोना महामारी के कारण जुलूस की अनुमति नहीं मिली, लेकिन शुक्रवार को सफाईकर्मी अवकाश पर हैं। इस कारण सफाई व्यवस्था शहर के नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों के जिम्मे है। हर गली और मोहल्ले में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन, नेता सफाई व्यवस्था देख रहे हैं।
शुक्रवार सुबह स्वच्छता के लिए पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीषसिंह राजवाड़ा पहुंचे। हालांकि इस दौरान भीड़ अधिक जमा होने के कारण फिजिकल डिस्टेंगिंस का पालन नहीं हो सका। खबर है कि नगर निगम मैकेनाइज्ड स्विपिंग के लिए 10 और गाड़ियां किराए पर लेगा। तीन मशीन आ गई हैं। 13 पहले से काम कर रही हैं। 30 से 35 किमी प्रतिदिन सफाई करेंगी।शुक्रवार सुबह स्वच्छता के लिए पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीषसिंह राजवाड़ा पहुंचे। हालांकि इस दौरान भीड़ अधिक जमा होने के कारण फिजिकल डिस्टेंगिंस का पालन नहीं हो सका। खबर है कि नगर निगम मैकेनाइज्ड स्विपिंग के लिए 10 और गाड़ियां किराए पर लेगा। तीन मशीन आ गई हैं। 13 पहले से काम कर रही हैं। 30 से 35 किमी प्रतिदिन सफाई करेंगी।