सिख फॉर जस्टिस संगठन की धमकी के बाद हाई अलर्ट, लाल किले पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

अमेरिका में सक्रिया ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन ने 15 अगस्त के दिन लाल किले पर खालिस्तान का झंडा फहराने वाले के लिए सवा लाख डॉलर के इनाम की घोषणा की है। इसके बाद आईबी द्वारा जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में वैसे ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है, लेकिन खालिस्तानी संगठन की इस घोषणा के चलते इस बार पुलिस विशेष सावधानी बरत रही है।
लाल किले के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले सभी घरों और दुकानों में जाकर वहां रहने वाले किराएदारों और अन्य बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन किया गया है। सत्यापन का काम दो महीने पहले ही शुरू कर दिया गया था और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले मकान मालिकों और दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बयान जारी कर दावा किया कि 15 अगस्त सिखों के लिए स्वतंत्रता दिवस नहीं है। यह उन्हें 1947 में बंटवारे के समय हुई त्रासदी की याद दिलाता है। उसने कहा, हमारे लिए कुछ भी बदला नहीं है, बदले केवल शासक हैं।