Now Reading
बहुत बुरी खबर: जाने – माने शायर राहत इंदौरी की कोरोना से मौत

बहुत बुरी खबर: जाने – माने शायर राहत इंदौरी की कोरोना से मौत

इंदौर। मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का कोरोना

संक्रमण से दुःखद निधन हो गया । डॉ राहत समाज के हर वर्ग और हर आयु समूह के पसंद थे । उन्होंने गजलें तो लिखी हैं कई फिल्मों में गीत भी लिखे लेकिन उनका मन गजलों और अपने श्रोताओं के बीच मंच पर ही रमता था । उनकी गजल और हाथ आसमान की तरफ ऊपर करके गजल कहना लोगों को बहुत भाता था ।

उन्हें दो दिन पहले ही निमोनिया के चलते अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया । सुबह उन्होंने खुद ट्वीट करके बताया कि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है ।

इसके बाद वे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए हैं। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा था  कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अरविंदो अस्पताल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। इस ट्वीट के बाद राहत इंदौरी के चाहने वाले जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की दुआ के साथ मैसेज लिख रहे थे लेकिन दुआ कबूल नही हुई ।

उनके निधन की खबर से न केवल साहित्य बल्कि पूरे समाज मे दुख की लहर फैल गई है । लोगो को भरोसा ही नही हो रहा कि –

जिनके आंगन में अमीरी के शज़र लगते है

उनके हर ऐब जमाने को हुनर लगते हैं

जैसी बातें कहने वाला शायर अब हमारे बीच से चला गया ।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top