सुशांत की कंपनियों के बारे में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से पूछताछ करेगी ED

बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब एक्ट्रेस Rhea Chakraborty और उनके परिजनों के खिलाफ पकड़ मजबूत करता जा रहा है। ED सोमवार को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार पूछताछ Sushant Singh Rajput की कंपनियों में रिया और उनके परिजनों के मालिकाना हक के संबंध में रहेगी।
प्रवर्तन निदेशालय सुशांत सिंह राजपूत की चार कंपनियों के रिकॉर्ड को खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार इन चार में से दो कंपनियों ने पेटेंट कराया था। अब इन प्रोडक्ट पर सुशांत की कंपनी का कॉपीराइट रहेगा और भविष्य में यदि कोई उसी तरह का प्रोडक्ट बनाएगा तो उसे इनकी कंपनी के साथ अनुबंध करना होगा और करोड़ों रुपए कीमत चुकानी होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार सुशांत की इन कंपनियों में से एक कंपनी पर मालिकाना हक रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का है। एक अन्य कंपनी का पता नवी मुंबई के जिस फ्लैट का है, वहां रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती की नेम प्लेट लगी हुई है। इस फ्लैट में कोई नहीं रहता है। सुशांत राजपूत की मानसिक हालत का फायदा उठाकर इन शेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।