Now Reading
एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

जयपुर : राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं

बता दें कि परिवार का एक युवक जिंदा है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

दरअसल, जिले के ग्रामीण देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो मौके पर एक खेत में 11 लोगों के शव पड़े हुए थे. साथ ही एक युवक घायल पड़ा हुआ था. जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाक विस्थापित है. कुछ समय पहले ही यह परिवार पाकिस्तान से जोधपुर आया था. सभी मृतक लोड़ता गांव के एक खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और वहीं पर पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे.

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सभी की मौत जहर खाने या कीटनाशक खाने से हुई है. पुलिस के मुताबिक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है. लेकिन फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. सूचना पर जोधपुर ग्रामीण एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. एफएसएल की टीम जांच में जुटी हुई है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top