शराब के अवैध परिवहन पर रोक के लिए आबकारी विभाग का नया प्लान, टीपी में नहीं होगी छेड़छाड़

भोपाल। आबकारी विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में शराब के अवैध परिवहन की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. जिससे आबकारी विभाग को हर साल बड़ा राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं. कई घटनाओं में विभाग की मिलीभगत भी सामने आई है. आबकारी विभाग ने ट्रांजिट पास में मैनुअल इंटरवेंशन पर रोक लगा दी है और व्यवस्था में सुधार के लिए अब मैप आईटी के साथ मिलकर सिस्टम तैयार किया जा रहा है.
ऑनलाइन टीपी में मैनुअल संशोधन पर लगी रोक, आबकारी विभाग ने राजस्व की चोरी रोकने के लिए ऑनलाइन ट्रांजिट पास व्यवस्था में हाथ से छेड़छाड़ करने पर रोक लगा दी है. इसके लिए आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि ऑनलाइन टीपी में मैनुअल इंटरवेंशन नहीं किया जाएगा. सभी डिस्टलरीज, डिपो, देशी और विदेशी शराब के वेयरहाउस संचालकों और प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एक बार ऑनलाइन टीवी जारी होने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का मैनुअल संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा.
एक जिले से दूसरे जिले में शराब के परिवहन के लिए ऑनलाइन परमिट ही जारी होंगे. विभाग के निर्देश में स्पष्ट कर दिया है कि डिक्शनरी एवं गोदाम कैंपस में वाहन खराब होने पर दूसरे वाहन से परिवहन किए जाने की स्थिति में संभागीय उपायुक्त की अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन आबकारी मुख्यालय ग्वालियर भेजा जाएगा. इसके बाद नए परमिट की अनुमति दी जाएगी. इसका पालन न करने पर प्रभारी अधिकारी और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अभी तक डिस्टलरीज से देसी विदेशी दुकान तक शराब के परिवहन के दौरान वाहन खराब होने की स्थिति में प्रभारी अधिकारी ही ऑनलाइन टीपी में मैनुअल संशोधन कर दे देते थे.