Now Reading
रक्षा उत्पादन से जुड़े 101 उपकरणों के आयात पर रोक ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की घोषणा

रक्षा उत्पादन से जुड़े 101 उपकरणों के आयात पर रोक ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की घोषणा

केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने रविवार को बड़ी घोषणाएं की। रक्षा मंत्री ने कई ट्वीट कर आत्मनिर्भर भारत के तहत 101 रक्षा उपकरणों पर आयात एम्बार्गो (प्रतिबंध) लगाने की घोषणा की। घरेलू कंपनियों से अब 4 लाख करोड़ के रक्षा उपकरणों की खरीद की जाएगी।

रक्षा मंत्रालय अब रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत को बड़ा पुश देने के लिए तैयार है। रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय अब 101 आइटम्स पर प्रतिबंध लगाएगा।आयात पर प्रतिबंध को 2020 से 2024 के बीच उत्तरोत्तर लागू करने की योजना है। हमारा उद्देश्य सशस्त्र बलों का आवश्यकताओं के बारे में भारतीय रक्षा उद्योगों को आगे बढ़ाना है ताकि वे स्वदेशीकरण के लिए बेहतर तरीके से तैयार हों।

राजनाथ सिंह के मुताबिक, ऐसे उत्‍पादों की करीब 260 योजनाओं के लिए तीनों सेनाओं ने अप्रैल 2015 से अगस्‍त 2020 के बीच लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के कॉन्‍ट्रैक्‍ट्स दिए थे। अगले 6 से 7 सालों में घरेलू इंडस्‍ट्री को लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top