पत्नी के सामने पति के सीने पर कट्टा रखकर दबाया ट्रिगर, फिर भी बची जान

भिंड । पत्नी को विदा कराकर पति ससुराल से बाहर निकला ही था कि पड़ोस में रहने वाले सिरफिरे ने सीने पर कट्टा रख दिया। सिरफिरे ने कट्टे का ट्रिगर दबाया तो युवक ने उसे धक्का दिया। इसी दौरान गोली चली। गोली युवक के बाएं हाथ में लगकर निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए। सिरफिरे ने कट्टा दोबारा लोड करना चाहा तो घायल युवक के साले ने भीड़ की मदद से उसे दबोच लिया। बाद में आरोपित को देहात थाना पुलिस के हवाले किया गया है।
दबोहा निवासी 24 वर्षीय अमित शाक्य पुत्र चतुरी लाल शाक्य बुधवार को बीटीआई संतोष नगर में ससुराल आए थे। दोपहर करीब 2 बजे अमित ससुराल से पत्नी को साथ लेकर घर से बाहर ही निकले थे कि पड़ोस में रहने वाला आरोपित नरेश पुत्र धर्मेंद्र शाक्य लोड कट्टा लेकर आया। आरोपित ने अमित के सीने पर कट्टा रखा और ट्रिगर दबाया। इसी दौरान अमित ने आरोपित को धक्का दिया। कट्टे की नाल सीने से हटकर बाएं हाथ की ओर हो गई। इसी दौरान ट्रिगर दबने से गोली चली। गोली अमित के बाएं हाथ में लगते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। आरोपित ने कट्टे में दूसरा कारतूस लगाना चाहा, लेकिन इस दौरान उसे अमित के साले संतोष पुत्र रामबाबू शाक्य ने लोगों की मदद से पकड़ लिया। आरोपित ने संतोष के हाथ में काट लिया। इससे संतोष भी घायल है। बाद में आरोपित को देहात थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।