Now Reading
शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची उमा भारती, दो दिन पहले मना किया था, आज ट्वीट कर कहा – मुझे शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने निर्देश मिला

शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची उमा भारती, दो दिन पहले मना किया था, आज ट्वीट कर कहा – मुझे शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने निर्देश मिला

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मुझे राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उमा भारती ने ट्वीट के माध्यम से कहा है ‘मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बँधी हूँ । मुझे राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी। ’

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले उमा भारती ने ट्वीट कर कहा था कि वे अयोध्या में रहते हुए भी शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं जाएंगी। इसके पीछे वजह जो उन्होंने बताई थी उसमें कहा था कि हो सकता है कि यात्रा के दौरान वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गई हैं। उन्होंने कहा था कि वे सबके जाने के बाद 6 अगस्त को रामलला के दर्शन करने जाएंगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top