सुबह सुबह झमाझम बारिश से तर शहर, उमस से मिली राहत

बादलों ने 13 दिन बाद अपनी खामोशी तोड़ है सुबह सुबह हुई झमाझम बारिश से शहर तर हो गया। सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। लंबे समय बाद हुई बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए। साथ ही लोगों को उमस से भी राहत मिल गई। इससे पहले बीती शाम को भी झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। क्योंकि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मानसून अपनी पूरी ताकत के साथ सक्रिय है। तीन सिस्टम भी बने हुए हैं, जिससे शहर सहित दोनों संभाग में बारिश के आसार हैं।
जून व जुलाई में औसत से काफी कम बारिश हुई है। अब लोगों ने अगस्त से बारिश की आस लगाई है। महीने के पहले तीन दिन सूखे बीत गए थे। रोजाना बादल छा रहे थे, लेकिन हवा के साथ उड़ जाते थे, लेकिन बुधवार को सुबह गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हुई। जिससे सुबह मौसम में ठंडक आ गई। हालांकि उसके बाद तेज धूप निकलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।दोपहर में झारखंड व बिहार के ऊपर बारिश करते हुए तेजी से आगे बढ़ेगा। इसके 5 व 6 अगस्त की रात ग्वालियर के ऊपर से होते हुए गुजरने की संभावना है, इससे भारी बारिस हो सकती है।
– श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश हो सकती है। मुरैना, भिंड ग्वालियर में अन्य जिलों की तुलना में कम बारिश होगी।