कमल नाथ सहित कांग्रेस नेताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के एक दिन पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को प्रदेश भर में हनुमान चालीसा पाठ किया गया। पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने अपने सरकारी निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसका फेसबुक पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और ओमकार सिंह मरकाम द्वारा सीधा प्रसारण भी किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के सरकारी निवास पर सुबह 11:15 बजे हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हुआ। कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की पूजा आराधना के बाद हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
डाक विभाग ने रामायण श्रृंखला के टिकटों के कोलाज से बनाया फोटो फ्रेम
डाक विभाग की ओर से जारी रामायण आधारित डाक टिकटों की श्रृंखला का शुभारंभ काशी (वाराणसी) में तुलसी मानस मंदिर प्रांगण से 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब रामायण श्रृंखला के इन्हीं टिकटों का डाक विभाग ने कोलाज आकर्षक फोटो फ्रेम में सजाकर तैयार किया है। कुल मिलाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही डाक विभाग ने रामभक्तों को कोरोना काल में इस कोलाज के जरिए एक सौगात दे दी है।