सतना, सागर, टीकमगढ़ और भिंड सहित 16 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग नागपुर की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों, रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शहडोल, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
बैतूल में मक्का और गन्ने की फसल पर मौसमी कहर, तेज हवाओं से खेतों में हुई आड़ी
एक ओर जहां बैतूल जिले में बारिश की लंबी खींच से फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं वहीं बुधवार सुबह घोड़ाडोंगरी विकासखंड में मक्का और गन्ने की फसल पर तेज हवाओं का जमकर कहर बरपा। घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 1 दर्जन से अधिक ग्रामों में रात 3.30 से 4 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गन्ना व मक्का की फसल खेत में आड़ी हो गई है। इससे अब उत्पादन होने की संभावना भी खत्म हो गई है। इस विकासखंड के ग्राम जुआड़ी, कोयलारी, छुरी, मयावानी, हीरावाड़ी, सीताकामाथ, केरिया, माथनी, कुही, मेहकार, चारगांव, रतनपुर, शोभापुर, रानीपुर सहित आसपास के ग्रामों में तड़के सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे मक्का व गन्ना की कमर ही टूट गई और पूरी फसल खेत में बिछ गई है।